Home More दो सांड ने लड़ते-लड़ते बाइक सवार को रौंदा , सीसीटीवी फुटेज आया...

दो सांड ने लड़ते-लड़ते बाइक सवार को रौंदा , सीसीटीवी फुटेज आया सामने

132
0

शासन – प्रशासन भले जिले को बेसहारा मुक्त जिला बनाने का दावा करता हो, लेकिन हकीकत में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. रेवाड़ी में ऐसा शायद कोई दिन जाता होगा जब बेसहारा पशु किसी को चोटिल नहीं करते हो या फिर सड़क हादसों में बेसहारा पशु खुद घायल नहीं होते हो . वैसे तो बेसहारा पशुओं की वजह से हादसों की खबरें रोजाना सामने आती हैं. लेकिन ताजा वीडियो रेवाड़ी के बावल रोड स्थित जलियावास गांव के पास से सामने आया है जहां सड़क के बीचो-बीच दो सांड लड़ते-लड़ते एक बाइक सवार व्यक्ति को रौंदते हुए आगे बढ़ गए.

सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है. यह फुटेज बेहद खौफनाक है और डराने वाला है कि कैसे सड़क पर चलते-चलते अचानक दो सांड लड़ते-लड़ते आए और बाइक सवार व्यक्ति को रौंदते हुए आगे बढ़ गए . यहां गनीमत यह रही कि बाइक सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई है. वहीं स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे करके बेसहारा पशुओं को भगाया .

स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर यहां इसी तरह के हालात रहते हैं और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेवाड़ी शहर के भी यही हालात बने हुए है जहां पर इस तरह की घटनाएं रोजाना सामने आती है. पिछले तीन वर्षों में 3 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और कई लोग घायल हो चुके है.

पिछले दिनों हमने आपको दिखाया था कि रेवाड़ी के हंस नगर में कैसे एक बच्चे पर गोवंश ने हमला कर दिया, रेवाड़ी शहर के अंदर दो सांड लड़ते-लड़ते एक व्यक्ति की जान भी ले चुके हैं, इसी तरह से बावल के औद्योगिक क्षेत्र में भी सांड एक कंपनी कर्मचारी की जान ले चुके हैं और रेवाड़ी के पूर्ण नगर में तो 2 सांड लड़ते-लड़ते एक मकान के दरवाजे से जा टकराए, जिसमें दादी पोती गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह वह घटना है जो सभी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और सबके सामने आ चुकी है लेकिन ऐसी कई घटनाएं आती हैं जो सामने नहीं आ पाती है और लोग इन से पीड़ित होते हैं. जिला प्रशासन की तरफ से बार-बा बैठक की जाती है. शहर के अंदर नगर परिषद , गांव के अंदर जिला परिषद और पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी तय की जाती है कि बेसहारा पशुओं को सुनिश्चित जगह पर भेजा जाएगा . लेकिन ग्राउंड पर हालात कैसे हैं वह रोजाना सामने आ रही तस्वीर बयां करती हैं. ऐसे में सवाल ये कि इन हादसों का जिम्मेदार कौन !