रेवाड़ी जिले की बावल नगर पालिका के चेयरमैन और वार्ड पार्षदों के लिए आज सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल रहें है। 13 वार्ड की नगर पालिका बावल में 10995 में मतदाता है। जिन 13 वार्ड में से 12 वार्ड पार्षदों के लिए 36 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जबकि वार्ड छह से देवेंद्र नाम के उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है। वहीं चेयरमैन के लिए 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें है।
स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया है। जिनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने जो विकास कार्य कराएं है। उन्हें देखते हुए बीजेपी के उम्मीदवार जीत दर्ज कराएंगे।
आपको बता दें कि बावल नगर पालिका चुनाव में बीजेपी से शिवनारायण और आप पार्टी की टिकट पर सहीराम चुनावी मैदान में है। जबकि जजपा और कांग्रेस ने भले अपने उम्मीदवारों को टिकट पर नही उतारा लेकिन उनके समर्थित उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जजपा समर्थित दीनदयाल सैनी और कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र सिंह मजबूत स्थिति में है। उसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में अहम भूमिका में है।
सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हुए है। बूथ पर बुजुर्ग और दिव्यांगो के लिए व्यवस्था की गई है। ताकि हर कोई अपने मत का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागेदारी निभा सकें।
22 जून को मतगणना होगी ।