Home रेवाड़ी Haryana: श्रमिकों की बेटियों को कॉलेज जाने के लिए दी जाएगी स्कूटी,...

Haryana: श्रमिकों की बेटियों को कॉलेज जाने के लिए दी जाएगी स्कूटी, हरियाणा सरकार ने बनाई योजना

141
0
haryana

Haryana : श्रम राज्यमंत्री मंत्री अनूप धानक आज रेवाड़ी पहुँचे, जहां रेवाड़ी के बाल भवन में उन्होने जिला परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई कि अगर कोई अधिकारी बैठक में नहीं आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेशभर में कैंप लगाए जा रहे है। रेवाड़ी के अंदर भी जल्द कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि श्रमिकों की बेटी जब स्कूल पास करके कॉलेज जाना शुरू करेंगी तो उन बेटियों को स्कूटी देने की योजना भी बनाई गई है।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें ताकि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

परिवेदना समिति की बैठक में कुल 17 परिवाद रखे गए जिनमें से 13 परिवादों का निपटान करते हुए शेष परिवादों का समाधान अगली बैठक तक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।