Home पुलिस Rewari: स्कूल में छात्रा का आत्महत्या करने का मामला, छात्रों ने किया...

Rewari: स्कूल में छात्रा का आत्महत्या करने का मामला, छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

86
0
Rewari

Rewari: बता दें कि गाँव माँढ़ैया (Rewari) के बच्चे श्योराज माजरा के सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ते है। 11 अगस्त को माँढ़ैया गाँव की बेटी रविता ने स्कूल के क्लास रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रविता 12वीं क्लास की छात्रा थी, जिसपर हिस्ट्री सबजेक्ट के सुनील सर हिस्ट्री सबजेक्ट लेने का दबाव बना रहा था। सुसाइड नोट में भी छात्रा ने सुनील सर को ही मौत का ज़िम्मेवार बताया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। छात्रों और ग्रामीणों के रोष के बाद पुलिस ने आत्महत्या के साथ पोक्सो एक्ट की धाराएँ भी साथ मे जोड़ी थी।

लेकिन आज ग्रामीणों ने अपने बच्चों को साथ लेकर गाँव (Rewari) के प्राइमरी स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि वो तभी स्कूल जायेंगे जब उनकी बहन रविता को न्याय मिलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि माजरा श्योराज स्कूल में उनके बच्चे सेफ नहीं है। स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ स्टाफ का भी तबादला किया जाएँ।

सुबह आठ बजे शुरू हुये धरना प्रदर्शन के बाद करीबन दस बजे एसडीएम और डीएसपी गाँव में पहुँचे। जिन्होने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल के स्टाफ के तबादले के लिए वो सरकार को लिख देंगे।

बहराल ग्रामीण अभी भी अपने बच्चों को श्योराज माजरा गाँव के स्कूल में भेजने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि ग्रामीण आगे क्या फैसला लेते है।