Home रेवाड़ी Haryana Uday: हरियाणा उदय के तहत जिला में आज से 16 जून...

Haryana Uday: हरियाणा उदय के तहत जिला में आज से 16 जून तक की गतिविधियों का शेड्यूल जारी

241
0
Haryana Uday

Haryana Uday: हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाना और जिला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रमों की साप्ताहिक रूप रेखा तैयार

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा उदय (Haryana Uday) आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियों की साप्ताहिक रूप रेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार 12 जून से लेकर शुक्रवार 16 जून तक विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं सहित बच्चों से भी इन गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ एवं फिट रहेगा।

इस प्रकार रहेगा हरियाणा उदय का साप्ताहिक आउटरीच कार्यक्रम :

डीसी इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा उदय (Haryana Uday) आउटरीच कार्यक्रम के तहत सप्ताह की शुरुआत सोमवार 12 जून को सायं 5 बजे से जिला के गांव शहबाजपुर खालसा में पारंपरिक गेम्स, महिलाओं से संबंधित गतिविधियों से होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 13 जून को सायं 4 बजे से गांव खेड़ा मुरार में पंच-सरपंच दौड़, खो-खो, महिला मटका दौड़, क्रिकेट मैच, नशा मुक्ति रैली, स्वच्छता अभियान, रस्साकशी आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इसी प्रकार बुधवार 14 जून को प्रात: 10 बजे से राकवमावि जैनाबाद में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर व निरोगी कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार 15 जून को सायं 4:30 बजे से गांव बोडिया कमालपुर में यूपीएससी टॉपर द्वारा युवाओं को यूपीएससी बारे गाइडेंस देने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 16 जून को सायं 5 बजे से खंड नाहड़ के रावमावि मैदान में योग, विलेज टैलेंट हंट सहित महिलाओं व पुरुषों की खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।