Home मनोरंजन रेवाड़ी में 18 और 19 नवंबर को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव,...

रेवाड़ी में 18 और 19 नवंबर को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव, 12 नवंबर तक करें आवेदन

403
0
rewari youth festival registration 2024

रेवाड़ी में 18 और 19 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव ( Rewari Youth Festival Registration 2024) होने जा रहा है। इच्छुक युवा 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को 21 हजार रूपय तक का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

 

बता दें कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाये जाने का फैसला लिया गया है। इसलिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

 

विजेता प्रतिभागी राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में लेंगे हिस्सा 

युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव आईजीयू सभागार में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की और आह्वान किया कि युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग लें। जिला और राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे।

 

यहाँ करें आवेदन 

इसलिए जो युवा कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते है वे 12 नवंबर तक अपनी नजदीकी राजकीय आईटीआई में जाकर आवेदन जमा करा सकते है। या फिर ऑनलाइन माध्यम से , माई भारत पोर्टल डॉट जीओवी डॉट इन ,  साइट पर भी आवेदन किया जा सकता है।

 

आवेदन के लिए ये अनिवार्य 

वहीं आवेदन करने के लिए कुछ नियम शर्तें भी है। जैसे हरियाणा में युवा महोत्सव ( Rewari Youth Festival Registration 2024)  में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा का स्थाई निवासी व उनकी आयु 16 जनवरी 2025 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी जरूरी है और वह अपनी विधा में पूर्ण रूप से निपुण होने चाहिए। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं।