Home रेवाड़ी Rewari Tiger News: 10 दिनों से झाबुआ जंगल में “टाइगर”,...

Rewari Tiger News: 10 दिनों से झाबुआ जंगल में “टाइगर”, आसपास के लोग सतर्क रहें

38
0
rewari tiger news

Rewari Tiger News : राजस्थान के सरिस्का से रेवाड़ी के झाबुआ गाँव के जंगल में आया टाइगर आज दस दिन बीतने के बावजूद रेस्क्यू टीम के काबू में नहीं आया है. आज सरिस्का के बड़े अधिकारी भी झाबुआ के जंगल में पहुँचे और कहा कि टीम प्रयास कर रही है . सरिस्का के फिल्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह  ने बताया कि बारिश के मौसम में हरियाली और जंगल जैसा नजारा होता है. इसलिए टाइगर जंगल से निकलकर बाहर आया है.

 

टाइगर ST 2303

बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व का टाइगर एसटी 2303 करीबन 10 दिनों से रेवाड़ी के झाबुआ के जंगल में है. इस दौरान दो बार टाइगर की फोटो रेस्क्यू टीम द्वारा लगाये गए कैमरे में कैद भी हुई है और एक बार रेस्क्यू टीम के सामने टाइगर आया था.  उस वक्त टीम ने टाइगर का कुछ सेकंड का वीडियो भी बनाया था. लेकिन टाइगर अभीतक तक टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई है.

 

 

धारा 163 की हुई लागू

बता दें कि रेवाड़ी जिलाधीश अभिषेक मीणा ने धारा 163 लागू करते हुए आदेश जारी किये है कि टाइगर के पैरों के निशान के पास 5 लोगों से ज्यादा एकत्रित होने पर पाबंदी लगाईं हुई है. साथी ही संबधित थाना व् प्रशासनिक अधिकारीयों को इलाके में सावधान रहने के लिए  मुनादी कराने के भी आदेश दिए थे.