Bike thief gang: उप पुलिस अधिक्षक कोसली जयसिंह ने जाटूसाना थाना में पत्रकार वार्ता में बताया कि दिनांक 06.07.2023 को मुसेपुर निवासी कृष्ण कुमार ने जाटूसाना पुलिस को दी शिकायत में बताया की 5 जुलाई को मेरे गांव मे बाबा मीठा वाला पर भण्डारा था। मै भण्डारा का प्रसाद लेने के लिये अपने घर से अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर गया था।
मोटरसाइकिल को मंदिर के बाहर खड़ी करने के पश्चात प्रसाद लेने चला गया फिर प्रसाद ग्रहण करने के बाद वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहा नही मिली। जिस पर थाना जाटूसाना पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में दोनों आरोपी नागल मुंदी निवासी दिलखुश तथा उमेश उर्फ लखन को गिरफ्तार करके आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया था। इसके पश्चात सीआईए तृतीय रेवाड़ी ने आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
जिस पर सीआईए तृतीय द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 6 और मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने 4 मोटरसाइकिल रेवाड़ी शहर, एक जटौली गुड़गांव और एक मोटरसाइकिल खोल क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों से कुल 7 मोटरसाइकिलो को बरामद कर लिया है।