Home राजनीतिक Rewari: गर्मी के मौसम मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नही होगी...

Rewari: गर्मी के मौसम मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नही होगी बिजली, पेयजल की समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

67
0

Rewari: केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को रामपुरा हाउस स्थित निवास पर जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

संबंधित विभाग गर्मी के मद्देनजर करें आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित

उन्होंने इस अवसर पर आमजन की बिजली, पेयजल सहित अन्य समस्याएं सुनते अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मद्देनजर आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसलिए Rewari शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध बिजली व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग गर्मी के मद्देनजर समय रहते आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि आने वाले समय में नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या और असुविधा न हो।

rewari

पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिए कि गर्मी के मद्देनजर आमजन के साथ-साथ पशुओं के लिए भी जोहड़ों व तालाबों में पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत करते हुए आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर bawal ब्लॉक व Rewari ब्लॉक के करीब दो दर्जन सरपंचों ने अपनी सामूहिक मांगों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्दी इन समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया।