Home रेवाड़ी रेवाड़ी पुष्प अभियान: रंग बिरंगे फूलों से गुलजार होगा रेवाड़ी जिला, एक...

रेवाड़ी पुष्प अभियान: रंग बिरंगे फूलों से गुलजार होगा रेवाड़ी जिला, एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

146
0

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रेवाड़ी जिला की धरा को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से रंग बिरंगे फूलों से गुलजार करने की पहल शुक्रवार, 2 दिसंबर से से जिला प्रशासन, आमजन व समाजसेवियों के सहयोग से रेवाड़ी पुष्प व सौंदर्यीकरण अभियान के रूप में डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में मृदुल आश्रय संगठन आपसी इंडिया द्वारा की जाएगी।

फ्लावर मैन ऑफ इंडिया डा. रामजी जयमल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत रेवाड़ी जिला में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार, 2 दिसंबर को डीसी अशोक कुमार गर्ग के करकमलों से गीता महोत्सव में गीतापुरम से की जाएगी।

इस अभियान के तहत रेवाड़ी जिला में अनेक क्षेत्रों शिक्षण संस्थाओं व सोसायटी, पार्क, कार्यालयों आदि में फूल लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला को हरा-भरा बनाने के लिए हर एक व्यक्ति को इस मुहिम से जुड़ना होगा और ज्यादा से ज्यादा फूल व पौधारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि पुष्प अभियान के तहत रेवाड़ी जिला में फूलों की पौध लगाकर सुखद वातावरण की परिकल्पना को साकार करना है।

ऐसे में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रशासन सामाजिक संस्थाओं का सहयोगी बन रहा है। उन्होंने कहा कि फूलदार पौधों से एक ओर जहां वातावरण सुगंधित होता है वहीं दूसरी ओर नजारा भी मनमोहक दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर रेवाड़ी को सुगंधित, मनमोहक व हरा-भरा बनाएं।