Home रेवाड़ी रेवाड़ी डीसी ने गुरुवार को गांव लिलोढ़ के खेतों में जलभराव की...

रेवाड़ी डीसी ने गुरुवार को गांव लिलोढ़ के खेतों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

55
0

जिला के गांव लिलोढ़ में जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को डीसी अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस बीच किसानों ने डीसी अशोक कुमार गर्ग को जलभराव की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि साथ लगते जिला झज्जर के गांव झाड़ली में थर्मल प्लांट के साथ लगते उनके खेतों में पानी भरने से उनकी फसल बिजाई नही हो पा रही,लिहाजा उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों बारे ग्रामीणों से बातचीत भी की और सरकार और प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

जलभराव की समस्या का जल्द समाधान करे प्लांट अधिकारी : डीसी

किसानों से बातचीत उपरांत डीसी अशोक कुमार गर्ग और जिला झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने थर्मल प्लांट के अधिकारियों के साथ समस्या के समाधान के लिए विशेष कार्य योजना पर चर्चा करते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट झाड़ली के सभागार में डीसी झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह के साथ ग्रामीणों व कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में जलभराव की सिथति से निपटने के लिए थर्मल प्लांट प्रबंधन के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए स्थाई समाधान के लिए प्रोत्साहित किया।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने किसानों की फसल मुआवजा संबंधी मांग पर डीआरओ को तुरंत जमीन का सर्वे करवाते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जलभराव संबंधी समस्या का त्वरित समाधान करना प्रशासन का पहला कर्तव्य है, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रविन्द्र यादव, एसडीएम झज्जर रविन्द्र कुमार,डीआरओ रेवाड़ी राकेश कुमार,डीआरओ झज्जर प्रमोद चहल, नाहड़ के नायब तहसीलदार अस्तित्व पराशर,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश यादव सहित सिंचाई,जनस्वास्थ्य,पंचायत एवं विकास विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा लिलोढ़ और गोरिया गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।