12 जनवरी को नेशनल यूथ डे (National Youth Day) पर आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में वह कुछ छोटी बच्चियों के साथ क्लासरूम में बैठे दिख रहे हैं। आनंद महिन्द्रा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसी दौरान एक यूजर ने महिन्द्रा से स्कूल टाइम में उनके पसंदीदा सब्जेक्ट के बारे में भी पूछा।
इस सवाल के जवाब में आनंद महिन्द्रा ने कहा कि उनका पसंदीदा सब्जेक्ट इतिहास हुआ करता था। उन्होंने आगे कहा, ‘जो लोग यह जवाब देंगे कि उन्हें अतीत में रहना पसंद नहीं है, मैं कहता हूं कि आप अतीत से सबक सीखे बिना भविष्य का आविष्कार नहीं कर सकते..’
अनफेवरेट सब्जेक्ट पर क्या बोले
इसके बाद एक दूसरे यूजर ने आनंद महिन्द्रा से उस विषय के बारे में पूछा, जो उन्हें पसंद नहीं था। इस पर महिन्द्रा ने जवाब दिया, ‘यदि आप सीखने के भूखे हैं, तो कोई भी विषय अरुचिकर नहीं है। मैं किसी विषय का आनंद केवल तभी नहीं उठा पाऊंगा, जब शिक्षक प्रेरणाहीन या उत्साहहीन हो। ऐसे में शिक्षकों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एक समाज के तौर पर हमें उन्हें और ज्यादा प्रोत्साहित करने की जरूरत है..’
जब एक यूजर ने पूछा क्या आप बैक बेंचर थे?
आनंद महिन्द्रा ने नेशनल यूथ डे पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह क्लासरूम में सबसे आखिर में बैठे नजर आ रहे हैं। इस पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या आप बैकबेंचर हैं? इस पर महिन्द्रा ने बड़े ही पॉजिटिव तरीके से जवाब दिया, ‘बैकबेंचर्स के पास हमेशा क्लास और यूनिवर्स का व्यापक संभव दृष्टिकोण होता है।’