Home राजनीतिक हरियाणा में कांग्रेस-सपा के गठबंधन के लिए अखिलेश यादव का दाव  

हरियाणा में कांग्रेस-सपा के गठबंधन के लिए अखिलेश यादव का दाव  

43
0
haryana congress samajwadi party

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है.  राजनितिक दल टिकट वितरण को लेकर मंथन कर रहे है. इस बीच समाजवादी पार्टी हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके 5 सीट चाहती है. ये चर्चा काफी दिनों से चल रही थी कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस हरियाणा में कुछ सीटें दे सकती  है. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस नेता एवं सांसद  दीपेन्द्र हुड्डा ये कह चुके है कि हरियाणा में समाजवादी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. इसलिए कांग्रेस हरियाणा में अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी और सरकार बनायेगी.

 

जिसपर अब समाजवादी पार्टी की तरफ से भी जवाब आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि इस हाथ दो, इस हाथ लो वाले फ़ॉर्मूले पर समाजवादी पार्टी चलेगी. अगर हरियाणा में कांग्रेस समाजवादी पार्टी को सीट नहीं देगी तो वे यूपी के उपचुनाव में भी कांग्रेस को सीटें नहीं देंगे, यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होने है उन पर भी कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है.

 

आपको बता दें हरियाणा की विधानसभा सीटों में 11 सीटें यादव बाहुल्य और 5 सीटें मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. जिनमें से 5 सीटें समाजवादी पार्टी मांग रही है. हरियाणा में समाजवादी पार्टी का विस्तार करने में जुटे अखिलेश यादव के भांजे एवं विराट अस्पताल के संचालक डॉ विराट वीर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी का दक्षिण हरियाणा में अपना एक वोट बैंक है. उनके नाना जी मुलायम यादव काफी बार रेवाड़ी आते रहे है.

उन्गहोंने कहा कि ठबंधन होने पर हरियाणा में कांग्रेस को फायदा मिलेगा. लेकिन गठबंधन होगा या नहीं ये शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. ऐसे में देखना होगा कि क्या हरियाणा में कांग्रेस समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी या नहीं, अगर गठबंधन नहीं किया तो कांग्रेस को यूपी में नुकसान उठाना पड़ सकता है.