Chandigarh: Haryana के नए मुख्यमंत्री Nayab Saini ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक के लिए मुख्यमंत्री Haryana सिविल सचिवालय पहुंच गए हैं. हालांकि, राज्य में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगा दी गई है.
इसीलिए मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों से चर्चा करेंगे. मंत्रियों का एक-दूसरे से परिचय भी कराया जाएगा. बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है.
असीम गोयल रोडवेज बस से चंडीगढ़ पहुंचे
Haryana के नए परिवहन मंत्री बनने के बाद असीम गोयल आज अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए अपने ही अंदाज में अंबाला शहर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. दरअसल, देर शाम ही नायाब सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जिसमें असीम गोयल को परिवहन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
यात्रियों से भी बातचीत की
ऐसे में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री Haryana रोडवेज से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आम यात्री की तरह टिकट लेकर अपनी यात्रा शुरू की. बस में सफर के दौरान मंत्री असीम गोयल ने यात्रियों, बस ड्राइवर और कंडक्टर से बात भी की. इस दौरान मंत्री असीम गोयल ने बस में फर्स्ट एड बॉक्स भी चेक किया.
बातचीत करते हुए असीम गोयल ने कहा कि जिस विभाग की उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वह आज बस में सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रियों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.