Home कृषि Crop Damage Compensation: किसानों को मई माह मे मिलेगा खराब फसल का...

Crop Damage Compensation: किसानों को मई माह मे मिलेगा खराब फसल का मुआवजा

69
0
Crop Damage Compensation

Crop Damage Compensation: कृषि मंत्री जेपी दलाल प्रदेश की अलग –अलग अनाज मंडियों में जाकर खरीद प्रक्रिया का जायजा लें रहे है। शनिवार दोपहर को कृषि मंत्री रेवाड़ी अनाज मंडी पहुँचे। जहां मार्केटिंग कमेटी कार्यालय में उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक की और खरीद प्रक्रिया सबन्धित जानकारी ली।

मई माह में मिलेगा खराब फसल का मुआवजा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार मौसम खराब होने के कारण आवक देरी से मंडी में आ रही है। बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी (Crop Damage Compensation) सरकार ने करा ली है। मई माह में किसानों को खराब फसल का मुआवजा (Crop Damage Compensation) जारी कर दिया जायेगा।

Crop Damage Compensation

मंडी में आवक कम आ रही है इसलिए उठान की समस्या भी नहीं: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि आज भी उन्होने प्रदेश की आधा दर्जनभर अनाज मंडियों का जायजा लिया है। फिलहाल किसी तरह की दिक्कत किसानों को नहीं है। उन्होने कहा कि मंडी में आवक कम आ रही है इसलिए उठान की समस्या भी नहीं है। रेवाड़ी पहुँचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विरोधियों को जवाब देते हुए नसीहत दी है। उन्होने कहा कि विपक्ष भी जनता के बीच रहकर कार्य करें और विपक्ष कि भूमिका निभाएँ।