Rewari: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में वित्त आयुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फसल खराब होने की जानकारी किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड की है। अपलोड की गई जानकारी के आधार पर ही राजस्व विभाग के पटवारी फील्ड में फसल खराब की सही जांच करे और पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार मिलान के बाद ही फसल खराब प्रतिशत बारे रिपोर्ट भेजें।
Rewari dc ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारियों के साथ एक सहायक रखा जाएगा जिससे इस कार्य को जल्द व पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के गिरदावरी एप के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा का उपयोग खरीद के दौरान फसल सत्यापन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा में प्रयोग किया जाना है।
इसमें गिरदावरी रजिस्टर, खराबा रिपोर्ट, फसल वाइज रिपोर्ट तैयार की जानी है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
Rewari dc ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए जल्द से जल्द सभी कार्य को पूरा करें।