Home रेवाड़ी कंज्यूमर फोरम ने एचएसवीपी का ऑफिस अटैच करने के दिए ऑर्डर

कंज्यूमर फोरम ने एचएसवीपी का ऑफिस अटैच करने के दिए ऑर्डर

61
0

सरकारी विभाग किस कदर जनता को परेशान करते है उसका बड़ा उदहारण रेवाड़ी के सेक्टर तीन निवासी अजय कुमार की शिकायत और उस पर कंज्यूमर कोर्ट के ऑर्डर है. जहाँ एचएसवीपी के अधिकारी अजय कुमार को ओसी सर्टिफिकेट जारी ना करके वर्षों से परेशान कर रहे है.

आपको बता दें कि अजय कुमार ने सेक्टर तीन में प्लाट लिया था. जिस पर मकान का निर्माण उन्होंने वर्ष 2013 में पूरा कर लिया था. निर्माण पूरा होने के बाद एचएसवीपी द्वारा ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट यानी ओसी जारी करना होता है. जिसके बाद वर्ष 2018 में अजय कुमार ने कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत की. जिस शिकायत पर कोर्ट ने 45 दिन में विभाग को ओसी जारी करने के आदेश दिए.लेकिन आज इतना वक्त बीतने के बावजूद भी अधिकारियों की नींद नहीं टूटी. जिसके बाद अब कंज्यूमर कोर्ट ने ये ऑर्डर जारी किये है.

advocate dinesh lakhera