Home ब्रेकिंग न्यूज CM Flying Raid: रेवाड़ी मे टैंकर वाटर सप्लायर पर सीएम फ्लाइंग की...

CM Flying Raid: रेवाड़ी मे टैंकर वाटर सप्लायर पर सीएम फ्लाइंग की रेड, जलियावास गाँव स्थित ट्यूबवेल पर की रेड

103
0
CM Flying Raid

CM Flying Raid: बता दें कि जिले का भू –जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि जलियावास गाँव में जल का दोहन हो रहा है। जिस शिकायत के आधार सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीए के अधिकारी और बिजली निगम के अधिकारियों को साथ लेकर रेड की गई।

जहां ट्यूबल पर मालिक ऋषिपाल और ट्रेक्टर टैंकर चालक हवा सिंह मौके पर पाया गया। जांच की गई तो पाया गया कि ट्यूबल से पानी सप्लाई करके कमर्शियल एक्टिविटी की जा रही थी। जो कि नियमों के खिलाफ है। जिसके बाद आरटीए की टीम ने ट्रेक्टर को एम्पाउंड करके साढ़े 11 हजार रूपय का चालान किया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारी की तरफ से भी क्षमता से अधिक लोड पाये जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

सीएम फ्लाइंग (CM Flying raid) के डीएसपी राजेश चेची ने कहा भू जल लगातार गिर रहा है। अगर कोई भी जल का दोहन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।