ब्रेकिंग न्यूजरेवाड़ी

CM Flying Raid: रेवाड़ी मे टैंकर वाटर सप्लायर पर सीएम फ्लाइंग की रेड, जलियावास गाँव स्थित ट्यूबवेल पर की रेड

CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेवाड़ी के जालियावास गाँव स्थित ट्यूबल पर रेड की। जहां पाया गया कि एक ट्रेक्टर अवैध रूप से पानी के टैंकर की सप्लाई करता है। साथ ही ट्यूबल पर बिजली के मीटर का लोड चेक किया गया तो वो भी क्षमता से 3 किलोवाट ज्यादा पाया गया। इस मामले में आरटीए की तरफ से साढ़े 11 हजार का जुर्माना किया गया है। जबकि बिजली निगम के अधिकारी की तरफ से भी आगामी कार्रवाई की जा रही है।

CM Flying Raid: बता दें कि जिले का भू –जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि जलियावास गाँव में जल का दोहन हो रहा है। जिस शिकायत के आधार सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीए के अधिकारी और बिजली निगम के अधिकारियों को साथ लेकर रेड की गई।

जहां ट्यूबल पर मालिक ऋषिपाल और ट्रेक्टर टैंकर चालक हवा सिंह मौके पर पाया गया। जांच की गई तो पाया गया कि ट्यूबल से पानी सप्लाई करके कमर्शियल एक्टिविटी की जा रही थी। जो कि नियमों के खिलाफ है। जिसके बाद आरटीए की टीम ने ट्रेक्टर को एम्पाउंड करके साढ़े 11 हजार रूपय का चालान किया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारी की तरफ से भी क्षमता से अधिक लोड पाये जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

सीएम फ्लाइंग (CM Flying raid) के डीएसपी राजेश चेची ने कहा भू जल लगातार गिर रहा है। अगर कोई भी जल का दोहन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button