Home रेवाड़ी रेवाड़ी के Bada Talab की बदल रही तस्वीर, फरवरी 2025 में काम...

रेवाड़ी के Bada Talab की बदल रही तस्वीर, फरवरी 2025 में काम होगा पूरा

107
0
rewari bada talab

रेवाड़ी शहर की एतिहासिक धरोहर बड़ा तालाब ( Bada Talab ) की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम जोरों पर है। उम्मीद है की फरवरी 2025 तक रेवाड़ी के बड़ा तालाब और सोलाराही तालाब का काम पूरा हो जायें। ये काम पूरा होने के बाद इन तालाबों में पानी भरने की भी योजना है।

 

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के तेज सरोवर जिसे बड़ा तालाब के नाम से पहचाना जाता है। जिस तालाब का निर्माण वर्ष 1772 में राव रामसिंह ने इलाके में पानी कि किल्लत को देखते हुये शुरू कराया था। लेकिन एक युद्ध में राव रामसिंह शहीद हो गए थे। जिसके बाद 1776 में राव तेज सिंह ने इस तालाब का निर्माण पूरा कराया था।

 

बता दे की बड़ा तालाब के साथ-साथ सोलाराही तालाब को निर्माण भी कराया गया था। दोनों तालाब लंबे समय से जर्जर हालत में थे। स्थानीय लोगों की लंबी मांग के बाद वर्ष 2022-23 में सरकार ने इस ओर ध्तान दिया और दोनों तालाबों के जीर्णोद्धार के लीते बजट मंजूर करके काम शुरू कराया गया।

एतिहासिक धरोहर बड़ा तालाब शहर के बीच स्थित है। जिसके तीन साइड मंदिर और एक साइड पार्क बना हुआ है। जो पर्यटन के लिहाज से भी बेहद अहम है। इस तालाबो के चारों तरफ घाट बने हुये थे। अब इन तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए पुराने स्टेक्चर में ही निर्माण किया जा रहा है।

 

इन तालाबों का स्टेक्चर काफी जगह से टूट चुका था। कुछ हिस्सा गिरने वाला था। अब उसे स्टेक्चर में टूटे हुटे स्टेक्चर का दौबारा निर्माण किया जा रहा है। जो कार्य काफी हद तक पूरा भी हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक फरवरी 2025 में काम पूरा कर लिया जाएगा।