एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं।
इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर :
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया सोमवार 15 अप्रैल को नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, बासदूदा, मनेठी, पाडला, नांगल जमालपुर, नन्दरामपुरबास, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियर कलां, बालियर खुर्द, बिहारीपुर, डाबडी, पातुहेडा, झाबुआ, बीड झाबुआ और खिजूरी गाँव के किसानों की सरसों खरीदी जायेगी।
मंगलवार 16 अप्रैल को मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मंदौला, बोहका, श्रीनगर, कोलाना, उंचा, रसूली, ततारपुर खालसा, जोनियावास, गुरदास माजरा, कोनसीवास, भटेडा, देहलावास, गुलाबपुरा, टांकडी, दुल्हेडा कलां, दुल्हेडा खुर्द, बखापुर,
बुधवार 17 अप्रैल को नांगल, मूंदी, बटौडी, खालेटा, कढू, प्राणपुरा उर्फ गोपालपुर, नंगला मायण, मायण, अहरोद, गोबिन्दपुरी, चिताडूंगरा, माजरा मुस्तिल भालखी, भालखी, पाली, गोठडा टप्पा खोरी, रोलियावास, आलियावास, बवाना गुर्जर, ढाणी सांतो, कुण्डल, और खरखडी भीवा गाँव के किसानों की सरसों खरीदी जायेगी ।
गुरूवार 18 अप्रैल को जौनावास, डयोडई, भवाडी, छुरियावास, गुमीना, मैलावास, राजपुरा ईस्तमुरार, शहबाजपुर ईस्तमुरार, लालपुर, डवाना, बिठवाना, धामलाका, देवलावास, बैरियावास, आलमगीरपुर, राजगढ, लोधाना, पिथनवास, बखापुर, शुक्रवार 19 अप्रैल को जडथल, साल्हावास, आसियाकि टप्पा जडथल, खिजूरी निखरी, रालियावास, डूंगरवास, मुण्डियाखेडा, लाधूवास गुर्जर, काठूवास, माजरी दूदा, घटाल महनियावास, गढी अलावलपुर, हांसाका, सुलखा, कमालपुर, बावल तथा शनिवार 20 अप्रैल को रेवाड़ी, नयागावं दौलतपुर, ढालियावास, झांझनवास, पिवरा, खातीवास, पोखरपुर, कुतुबपुर मौला के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। यदि कोई किसान किसी कारण से आपने शैड्यूल में सरसों नहीं बेच पाया है तो वह किसान शनिवार 20 अप्रैल को अपनी फसल बेच सकता है।
प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।