Home ब्रेकिंग न्यूज Arvind Kejriwal Arrested: AAP Haryana CM के आवास को घेरेगी, कहा –...

Arvind Kejriwal Arrested: AAP Haryana CM के आवास को घेरेगी, कहा – ‘I.N.D.I.A संघ के अलग होने का दबाव

94
0
Arvind Kejriwal Arrested: AAP Haryana CM के आवास को घेरेगी, कहा - 'I.N.D.I.A संघ के अलग होने का दबाव

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. Haryana AAP अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह दौर BJP द्वारा पैदा किया गया अघोषित आपातकाल है। इंडिया गठबंधन से घबराई BJP Arvind Kejriwal को रोकने की साजिश कर रही है, उन पर इंडिया गठबंधन से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन BJP को ये नहीं पता कि पूरा देश Arvind Kejriwal के साथ खड़ा है.

‘BJP चाहती है कि Kejriwal गठबंधन से अलग हो जाएं’

कुरूक्षेत्र से इंडिया अलायंस के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने BJP को घेरते हुए आगे कहा कि Arvind Kejriwal को व्यक्ति के तौर पर गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन विचारधारा को नहीं गिरफ्तार कर पाएंगे, आज पूरा देश विकास करना चाहता है, शिक्षित होना चाहता है, स्वस्थ होना चाहता है. होना चाहता है. जो सिर्फ Arvind Kejriwal ही कर सकते हैं. Arvind Kejriwal देश के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे कॉलेज और अच्छे अस्पताल बना रहे हैं। बच्चों को बिना किसी व्यय पर्ची के रोजगार दिया जा रहा है। लेकिन जब से Arvind Kejriwal भारत गठबंधन का हिस्सा बने हैं, बीजेपी घबरा गई है. BJP चाहती है कि Arvind Kejriwal विपक्षी गठबंधन से अलग हो जाएं.

इससे पहले भी Arvind Kejriwal ने कहा था कि उनके कार्यकर्ताओं को संदेश मिल रहे हैं. गठबंधन तोड़ दो, वे तुम्हें कुछ नहीं करेंगे अन्यथा गिरफ्तार कर लेंगे। यह बहुत शर्म की बात है कि भारतीय जनता पार्टी न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती है। सेशन कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए BJP ने उन्हें और नोटिस भेजे. जब कोर्ट की प्रक्रिया चल रही थी तो नया नोटिस क्यों भेजा? नए नोटिस के खिलाफ Arvind Kejriwal हाई कोर्ट गए. कोर्ट ने 2-4 दिन की तारीख दी लेकिन उन्हें डर था कि कहीं हाई कोर्ट Arvind Kejriwal को जमानत दे, इसलिए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.

Haryana के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे

सुशील गुप्ता ने दिल्ली के CM Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Saini के आवास का घेराव करने का ऐलान किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कुरुक्षेत्र पहुंचने का आह्वान किया है।