रेवाड़ी की सड़क पर ओवरलोड वाहन धड़ले से दौड़ रहे है। हालाँकि सीएम फ्लाइंग और आरटीए की टीम समय-समय पर इनपर कार्रवाई भी करती है। बावजूद इसके बिना किसी डर के ओवरलोड माफिया ओवरलोड वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे है।
आज भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने 19 वाहनों पर कार्रवाई की है। जिनसे 10 लाख 98 हजार रूपय का जुर्माना वसूल किया गया है। दिल्ली –जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी जिले के बनीपुर चौक से लेकर साबी बैराज के बीच सीएम फ्लाइंग और आरटीए की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
बता दें कि बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहनों का संचालन हो रहा है। आरटीए के अधिकारी द्वारका प्रसाद ने कहा कि उनके पास और उनके सीनियर अधिकारी गजेन्द्र सिंह के पास चालान करने की पावर है। आरटीए गजेन्द्र सिंह के पास तीन जिले है। इसलिए वे आठ घंटे ही कार्रवाई करते है। जिसके कारण पूरी तरह से ओवरलोड पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है।