Home कृषि Purchase of Wheat and Mustard: रेवाड़ी जिला में 10330 मीट्रिक टन गेहूं...

Purchase of Wheat and Mustard: रेवाड़ी जिला में 10330 मीट्रिक टन गेहूं व 3319 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

71
0
Purchase of Wheat and Mustard

Purchase of Wheat and Mustard: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि रेवाड़ी जिला की अनाज मंडियों में सोमवार तक 10330 मीट्रिक टन गेहूं व 3319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 2449 मीट्रिक टन गेहूं और 1459 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई उपज के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

तय समयसीमा में होगा किसानों की फसल का भुगतान

डीसी इमरान रजा ने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने निर्देश दिए कि उठान कार्य प्रतिदिन हो ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद (Purchase of Wheat and Mustard) एजेंसियों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समयसीमा में किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

रेवाड़ी जिले मे गेहूं व सरसों की हुई खरीद

डीसी ने खरीद एजेंसियों के आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला की अनाज मंडियों में अब तक 10330 मीट्रिक टन गेहूं व 3319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद (Purchase of Wheat and Mustard) हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में रेवाड़ी अनाज मंडी में 3279 मीट्रिक टन तथा कोसली अनाज मंडी में 7051 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। इसी प्रकार सरसों फसल की खरीद प्रक्रिया में रेवाड़ी अनाज मंडी में 1016 मीट्रिक टन, बावल अनाज मंडी में 502 मीट्रिक टन व कोसली अनाज मंडी में 1800 मीट्रिक टन सरसों की खरीद (Purchase of Wheat and Mustard) की गई है।