आपको बता दें कि हरियाणा में गैंगस्टर और नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है. रेवाड़ी शहर के कालका रोड स्थित महर्षि वाल्मीकी ट्रस्ट की जमीन पर 44 से ज्यादा दुकानें बनी हुई हैं। इस ट्रस्ट का प्रधान गैंगस्टर सुनील ढुलगच है। सुनील आलू गैंग का सरगना है और फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है।
हालंकि नोटिस में इस तरह का जिक्र नहीं किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से दुकानें बनाकर लोगों को पगड़ी पर बेच दी गई। सभी दुकानें किराए पर है, जिनमें लोगों ने व्यापार किया हुआ है।
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने किसी व्यक्ति से नहीं एक ट्रस्ट से दुकाने लेकर व्यापार किया हुआ है. अब अचानक नोटिस देकर उन्हें दूकान तोड़ने का नोटिस जारी किया है जो सरासर गलत है.