हरियाणा से राजस्थान व अन्य प्रदेशों में सूखा भूसा, तूडा इत्यादि को ईंट बनाने वाले/गत्ता बनाने वाले ईंधन के रूप में प्रयोग के लिए ले जाने की कोशिश कर रहे है, जिससे जिले में पशुओं के लिए चारे की कमी की संभावना बनती है। जिला प्रशासन द्वारा पशुओं के लिए चारे की कमी न हो उसके लिए तथा व्यापारियों द्वारा गेहूं, सरसों, पेड़ी, ग्वार इत्यादि को अधिक रेट पर बेचने के लिए राजस्थान व अन्य प्रदेशों में मार्किट फीस की चोरी कर ले जाने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन रेवाड़ी ने जिले में 7 नाके स्थापित किए है, जिनमें जयसिंहपुर खेड़ा बोर्डर, गढ़ी बोलनी, आकेड़ा, 75 फुटा रोड़, नंदरामपुर बास रोड, कुण्ड-माढ़ण रोड व कनुका बोर्डर पर नाके लगाए है जिन पर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो 24 घण्टे डयूटी पर तैनात रहेगें।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने नाकों पर नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेटों की बैठक लेते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मार्किट फीस की चोरी न करने पाएं तथा पशुओं के लिए जिले का चारा अन्य प्रदेशों में न जाएं उसे रोकने के लिए गठित टीम नाकों पर उपस्थित रहकर अपनी डयूटी का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जो भी डयूटी मजिस्ट्रेट अपनी डयूटी पर लापरवाही बरतते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने भारतीय दण्ड सहिंता 1973 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में धारा 144 के आदेश भी लागू किए हुए है।