Home हरियाणा विधवा महिलाओं की पेंशन, रोजगार व चिकित्सक सुविधाओं के लिए हुआ विधवा...

विधवा महिलाओं की पेंशन, रोजगार व चिकित्सक सुविधाओं के लिए हुआ विधवा सेल की बैठक का  आयोजन

68
0

विधवा महिलाओं की पेंशन, रोजगार व चिकित्सक सुविधाओं के लिए हुआ विधवा सेल की बैठक का  आयोजन

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन ने विधवा सेल की बैठक का आयोजन किया। बैठक में डीएसपी हंसराज, अमित कुमार, डिप्टी सीएमओ, उप-अधीक्षक एसडीम कार्यालय प्रदीप कुमार व जिला समाज कल्याण से नागेन्द्र प्रजापति ने भाग लिया।
बैठक में डीएसपी हंसराज ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिला में विधवाओं की समस्याओं को तुंरत प्रभाव से सुलझाया जाता है। उन्होंने बताया कि विधवाओं की समस्याओं को सदभावपूर्ण तरीके से तथा प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाता है। जिला समाज कल्याण कार्यलाय के नागेन्द्र प्रजापति ने बताया कि जिला में 24835 विधवा व निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है।
 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्षा जैन ने बताया कि विधवा सैल की बैठक का आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में विधवा महिलाओ की स्थिति की समीक्षा की जाती है। जिले की विधवा महिलाओं की विधवा पेंशन, रोजगार व चिकित्सक सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमें विधवाओ का सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।

 

श्रीमति जैन ने बताया कि कोई भी महिला, विधवा महिला या गरीब व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त कानुनी सहायता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 01274-220062 चलाया हुआ है जिसपर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।