Home नॉलेज महिला उद्यमिता में उत्कृष्टता के लिए प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

महिला उद्यमिता में उत्कृष्टता के लिए प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

70
0

महिला उद्यमिता में उत्कृष्टता के लिए प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु के साथ मिलकर, ऑनलाइन माध्यम से महिलाओं के लिए 6 सप्ताह का महिला उद्यमिता में उत्कृष्टता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिला की कोई भी महिला उद्यमी 28 फरवरी 2022 तक https://innovateindia.mygov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।

डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स को करने के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं क्लास रहेगी और सभी तथ्य पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस कोर्स को करने के लिए शुल्क राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोर्स नवाचार और उद्यमिता में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है और इच्छुक महिलाओं की डिजिटल शिक्षा को समर्थन और प्रायोजित करने के लिए हिंदी में एक सहयोगी ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की कल्पना है।

महिला उद्यमिता में उत्कृष्टता के लिए प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

डीसी ने बताया कि महिलाओं को यह प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग की यह पहल सराहनीय है। इस मुफ्त 6 सप्ताह के प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद महिला उद्यमियों को अपने उद्योग को बढ़ाने में सहायता मिलेगी और इसके माध्यम से महिला उद्यमी अपने उद्योग का प्रबंध भी ठीक ढंग से कर सकेंगी । इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिला उद्यमियों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस 6 सप्ताह के मुफ्त प्रशिक्षण कोर्स में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी भाग लेकर अपने उधोग को आगे बढ़ा सकती हैं। शार्ट टर्म वोकेशनल कोर्स करने वाली महिला व्यवसाय प्रबंधन में बेहतर नतीजे ला सकती हैं।