-दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार
-अब तक छह आरोपियों सीआईए पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित मोड़ावाली के निकट हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला न्यू आदर्श नगर निवासी मनीष के रूप में हुई हे। इस मामले में पुलिस आरोपियों को शरण देने वालों सहित कुल छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शेष आरोपियों की भी तत्परता से तलाश की जा रही है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी देते हुये रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्यसागर ने बताया कि आठ जून को गुर्जवाड़ा निवासी अमित व गोविंद की मोडावाली के निकट गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतकों का एक साथी विकास उर्फ लंबू बच निकलने में कामयाब हो गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल इस हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाली वैशाली को गुरुग्राम के खांडसा से अपने साथ लेकर कसौला चौक आया था। वैशाली कई दिनों से अमित के संपर्क में थी और वारदात वाले दिन वैशाली ने ही अमित को कॉल कर बुलाया था। उसके बाद बदमाशों ने अमित और उसके साथी गोविंद की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के बाद राहुल ही वैशाली को मोटरसाइकिल पर वापस गुरुग्राम ले गया था। पुलिस इस मामले में आरोपियों को पनाह देने वाले आरोपी जिला झुंझनु के पिलानी निवासी विक्रम उर्फ कालू, सोनू व बुहाना निवासी प्रदीप उर्फ मंगल तथा उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा निवासी काैशल सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी मनीष का कोविड-19 टेस्ट कराया है तथा टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा