जानकारी के मुताबिक जिले के एक गांव की रहने वाले 18 वर्षीय लड़की ने Woman Police Station में शिकायत दी है कि उसका पिता तीन वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। मां ने भी सब जानते हुए पिता का साथ दिया है । जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता और मां के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने आरोपी पिता और मां के खिलाफ 120बी, 344, 376 (2) 506 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसने पिता की करतूत का विरोध भी किया था। लेकिन पिता ने हाथ पैर काटने और जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया । इस बारे में मां को भी पीड़िता ने बताया था लेकिन मां ने भी मदद करने की बजाए पिता का साथ दिया ।
बता दें कि मंगलवार को पीड़िता का पेपर था इसलिए पहले परीक्षा दिलाई गई है। Woman Police पीड़िता का मेडिकल कराकर और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराएं है। साथ ही आरोपी माँ –बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।