मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में सोहना रोड पर वार्ड नंबर-9 में रहने वाले यादराम और सुंदर आपस में पड़ोसी हैं. दोनों परिवारों ने कुत्ते पाल रखे हैं. 18 मई की रात सुंदर अपने कुत्ते को घुमाने लेकर गया था,तभी पड़ोसी यादराम के कुत्ते के साथ उनके कुत्ते की लड़ाई हो गई.
इसी बीच पड़ोसी यादराम ने सुंदर के कुत्ते को लाठी से पीटा, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हो गई. बाद में इनका समझौता भी हो गया, लेकिन अगले दिन गुरुवार की रात सुंदर का बेटा बंटी कुत्ते को घुमाकर वापस लौटने लगा तो यादराम का कुत्ता उसको देखकर भौंकने लगा.जिसके बाद दोनों कुत्तों में फिर लड़ाई हो गई.
सुंदर के बेटे बंटी ने यादराम के कुत्ते को डंडा मार दिया. जिसके बाद बात इतनी बढ़ी की दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए. सुंदर के परिवार ने यादराम और उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा तो यादराम के परिवार ने घर की छत से ईंट बरसाते हुए सुंदर के परिवार के 5 लोगों के सिर फोड़ दिए.
जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. मामले में सेक्टर-6 थाना पुलिस ने सुंदर की शिकायत पर यादराम, मनोज, मुकेश, भजनलाल की पत्नी के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है. हमले में सुंदर के अलावा बंटी, मनोज, पुत्रवधु माला और बेबी को भी चोटें आई हैं.
वहीं दूसरे पक्ष से यादराम के बेटे नवीन की शिकायत पर बंटी, सुंदर, मनोज व प्रेम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस हमले में यादराम और उनकी पत्नी संतरा को चोटें आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.