Home ब्रेकिंग न्यूज अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

87
0

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली की एक नौजवान लड़का जो गहरी हरी टी शर्ट व काले रंग की जींस पहने हुए है। जो कर्नल राम सिंह चौक नजदीक अंसल टाउन कट के पास अवैध कट्टे के साथ खड़ा है। इस सूचना को मानकर पुलिस जैसे ही कर्नल राव रामसिंह चौक पर पहुची तो पुलिस को देखकर एक युवक तेज कदमों से भागने लगा। जिसको काबु किया व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता निशांत निवासी महथी धर्मचन्द तहसील पातेपुर जिला वैशाली बिहार हाल हुण्डा स्टाफ क्वाटर सैक्टर-11 उतमनगर रेवाड़ी बताया। जिसकी तलाशी लेने पर जींस की जेब में एक देशी कट्टा मिला जिसको खोल कर चेक किया तो कट्टे का चैम्बर में एक जिन्दा कारतूस मिला ।

इसी क्रम में मॉडल टाऊन पुलिस को सूचना मिली की एक नौजवान लड़का जिसने ग्रे शर्ट व ग्रे रंग कि जींस पहने हुए है। सेक्टर 18 में वाटर वर्क्स के पास अवैध कट्टे के साथ खड़ा है। सूचना को सही मानकर जैसे ही सेक्टर 18 नजदीक वाटर वर्क्स पर पहुंचा तो पुलिस को देखकर एक युवक तेज कदमों से भागने लगा। जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता नंदकिशोर निवासी बरौनी जिला बेगूसराय बिहार हाल किरायेदार ढालियावास रेवाड़ी बताया जिसकी तलाशी लेने पर जींस की जेब में एक देशी कट्टा मिला जिसको सावधानी पुर्वक खोल कर चेक किया तो कट्टे का चैम्बर में एक जिन्दा कारतूस मिला।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अलग अलग मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके आरोपी निशांत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा आरोपी नंदकिशोर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।