Home नॉलेज Twitter: अब ट्विटर पर भी कर सकते है Voice Messages, जानिए कैसे

Twitter: अब ट्विटर पर भी कर सकते है Voice Messages, जानिए कैसे

82
0

Twitter: अब ट्विटर पर भी कर सकते है Voice Messages, जानिए कैसे

अब ट्विटर(Twitter) पर भी whatsApp की तरह ही वॉयस मैसेज कर सकते है। इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज को डायरेक्ट मैसेज के तौर पर भेज सकते हैं। वॉयस ट्वीट(VoiceTweet) के जैसे वॉयस मैसेज भी 140 सेकेंड का होगा। ट्विटर वॉयस ट्वीट्स(VoiceTweets) को ऑडियो अटैचमेंट के साथ पब्लिश किया जाएगा, जिससे लोग उन्हें सुन पाएं। इसके अलावा आपकी मौजूदा प्रोफाइल फोटो भी उस अटैचमेंट में स्टेटिक इमेज के साथ जाएगी। जब आईफोन यूजर्स इस फाइल पर टैप करते हैं तो यह ऑटोमेटिकली छोटा हो जाएगा और प्ले होगा। अब आप इसे ट्विटर (Twitter) पर स्क्रॉल करने या ऐप से बाहर निकलने के बाद भी सुन पाएंगे।

जानिए कैसे भेजते है वॉयस मैसेज

1: सबसे पहले आपको डायरेक्ट मैसेज (DM) में जाना होगा।
2: फिर आपको यहां पर अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए न्यू वॉयस रिकॉर्डिंग आइकन पर टैप करना पड़ेगा।
3: जब यह हो जाएगा तो आपको वहां स्टॉप मैसेज पर टैप करना पड़ेगा।
4: अब आपको एक और ऑप्शन नजर आएगा। आप अपनी रिकॉर्ड की गई आवाज को अपने फैंस को भेजने से पहले सुन सकते हैं।
5: जब आप अपनी आवाज और प्वाइंट से संतुष्ट हो तो इसे सेंड (Send) कर सकते हैं या डिलीट (Delete) कर सकते हैं।
6: इस प्रकार आप iOS पर वॉयस रिकॉर्डिंग को होल्ड करके मैसेज भेज सकते हैं।
7: यहां पर आप वॉयस रिकॉर्डिंग आइकन को होल्ड करके अपनी कन्वर्सेशन सेंड कर सकते हैं।
8: आपको अगर ट्वीट (Tweet) सुनना है तो आपको सबसे पहले उस ट्वीट (Tweet) पर जाना पड़ेगा।
9: वॉयस ट्वीट (VoiceTweet) सुनने के लिए आपको आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा।
10: जब आप टैप करेंगे तो उसके बाद वॉयस ट्वीट प्ले होगा।

Twitter: अब ट्विटर पर भी कर सकते है Voice Messages, जानिए कैसे