जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सीआइए रेवाड़ी को सूचना मिली कि आज क्रिकेट मैच मे SYDENY THUDER बनाम MELBOURNE RENEGADES मैच है। दिनेश सैनी निवासी अंसल सोसायटी रेवाड़ी थाना माडल टाऊन रेवाड़ी के मकान मे लखपत निवासी रावतुलाराम विहार गली न0 2 रेवाड़ी, जतीन निवासी सरस्वती विहार रेवाड़ी, रणधीर निवासी गंगायचा जाट , हन्नी निवासी नई बस्ती रेवाड़ी आज SYDENY THUDER बनाम MELBOURNE RENEGADES के क्रिकेट मैच पर फोन व लैपटॉप द्वारा लोगो के पैसे दाव पर लगाकर सटटा लगा रहे है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीआइए रेवाड़ी की टीम ने दिनेश सैनी के मकान में बने कमरे के अन्दर बैठे हुए 4 व्यक्ति लैपटाप व मोबाईल फोन के माध्यम से मैच पर सट्टा लगाते हुये पाए। पुलिस पार्टी को देख कर उन 4 लड़को मे एक लड़का मौका पाकर एक मोबाईल अपने हाथ मे लेकर मौके से भाग गया व बाकि तीनो लड़को को काबू करके नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम लखपत निवासी रावतुलाराम विहार गली न0 2 रेवाड़ी व दुसरे ने अपना नाम जतीन निवासी सरस्वती विहार रेवाड़ी व तीसरे ने अपना नाम रणधीर निवासी गंगायचा जाट बतलाया व भागने वाले का नाम पता पुछा तो उपरोक्त तीने ने उसका नाम हन्नी निवासी नई बस्ती रेवाड़ी बताया।
आरोपियों से 3 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही के बाद आरोपियो को पुलिस बेस पर रिहा किया गया है।