डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला परिषद व सभी पंचायत समितियों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला परिषद व पंचायत समितियों के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव कराने के लिए पहली बैठक बुलाने के लिए आगामी 23, 26 व 27 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद की पहली बैठक लघु सचिवालय सभागार में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को बुलाई गई है वहीं पंचायत समिति रेवाड़ी, पंचायत समिति डहीना के सदस्यों के लिए 23 दिसंबर, पंचायत समिति नाहड़, पंचायत समिति धारूहेड़ा के सदस्यों के लिए 26 दिसंबर व पंचायत समिति बावल, पंचायत समिति खोल व पंचायत समिति जाटूसाना के सदस्यों की बैठक 27 दिसंबर को सम्बंधित निर्वाचन अधिकारियों की अध्यक्षता में निर्धारित की गई है।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि इस बार यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। ऐसे में सभी रिटर्निंग अधिकारी आयोग के निर्देशों का अच्छी प्रकार के अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि सदन की पहली बैठक में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाए। किसी सदस्य के स्थान पर उसका प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान के चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम पर मतदान से पहले सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल अवश्य कराए।
जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए प्राधिकृत अधिकारी
जिला परिषद रेवाड़ी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाड़ी, पंचायत समिति रेवाड़ी के लिए उपमंडल अधिकारी (ना0) रेवाड़ी, पंचायत समिति डहीना के लिए तहसीलदार रेवाड़ी, पंचायत समिति नाहड़ के लिए उपमंडल अधिकारी (ना0) कोसली, पंचायत समिति धारूहेड़ा के लिए जिला राजस्व अधिकारी रेवाडी, पंचायत समिति बावल के लिए उपमंडल अधिकारी (ना0) बावल, पंचायत समिति खोल के लिए नगराधीश रेवाड़ी व पंचायत समिति जाटूसाना के लिए महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाडी प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए है जो चुने हुए सदस्यों के प्रधान व उप-प्रधान के चुनाव के लिए प्रथम बैठक करवाना सुनिश्चित करेगें।