मिली जानकारी के अनुसार, कोसली कस्बे के एक गांव की 50 साल की महिला गुरुवार को घर में अकेली थी. तभी गांव का ही रहने वाला रामनिवास उसके घर में घुस गया. आरोपी रामनिवास ने महिला को अकेला पाकर उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
तभी महिला की देवरानी और उसका बेटा पहुंच गया. शोर शराबा सुनकर आरोपी मौके से भाग निकला. परिवार की मानें तो कुछ साल पहले पीड़िता के बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसकी वजह से उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है.
ये भी पढ़े : Accident : पैदल जा रहे शख्स की बाइक की टक्कर से मौत,चालक घायल https://rewariupdate.com/?p=21716
जब आरोपी की करतूत सबके सामने आई तो इसके बाद पीड़िता का परिवार आरोपी के घर पहुंचा, जहां आरोपी ने अपनी गलती मान ली.जिसके बाद देर शाम पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. कोसली थाना पुलिस ने आरोपी रामनिवास के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर लिया है.