सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र बाबा मणिराम अखाड़ा में एक शादी समारोह के दौरान की यह घटना है. दूल्हा सूरज बारात लेकर अपने गाँव दीपनगर से मणिराम अखाड़ा पहुंचा था. शादी के दौरान विवाह की रस्मो-रिवाज भी चल रही थी, इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को शगुन के तौर पर दिए हुए कपड़े पहनने को कहा. लेकिन जब दूल्हे ने कपड़े पहनने से मना कर दिया. तभी लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
तभी दूल्हे की मां और उसके परिवार के बाकि के सदस्य बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. हाथापाई में न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसकी मां, दूल्हे के भाई समेत चार लोग जख्मी हो गए.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया.इलाज करने के बाद लोगों द्वारा काफी समझाने के बाद आखिरकार इस शादी को सम्पन्न कराया गया.