Rewari: किसानों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों ने महापंचायत बुलाई है। जिस महापंचायत में रेवाड़ी जिले के किसान भी शामिल होंगे। आज रेवाड़ी में किसान नेताओं ने प्रेसवार्ता करके कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर महापंचायत बुलाई गई है। जिस महापंचायत में आगामी रणनीति बनाये जाने का फैसला लिया जायेगा ।
किसान नेताओं ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के साथ-साथ सरकार ने किसानों के हितों की अन्य मांगे मानाने का आश्वाशन भी दिया था लेकिन आजतक सरकार ने उस और ध्यान नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि उन्होंने किसानों के लिए जो किया है उतना किसी ने नहीं किया लेकिन हकीकत ये है कि किसानों की हालत भिखारी से भी ख़राब है।