Home नॉलेज रेवाड़ी कॉविड कंट्रोल रूम शुरू, कोरोना से बचाव के लिए क्या करें,...

रेवाड़ी कॉविड कंट्रोल रूम शुरू, कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें !

69
0

रेवाड़ी कॉविड कंट्रोल रूम शुरू, कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें !

रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के लिए कोरोना की रोकथाम से संबंधित जानकारी व मदद के लिए जिला कॉविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला कोविड नियंत्रण कक्ष/वार रूम का कोविड-19 हैल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है।  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन कार्यालयों में आने की बजाए अपने घर से ही इन नंबर पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी व मदद लें और अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। ये नंबर पर 24×7 घंटे सेवा जारी रहेंगी।

 

 

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में घर में किसी को भी कोरोना के हल्के लक्षण भी नजऱ आएं, तो तुरंत खुद को घर में आइसोलेट कर लें। उन्होंने बताया कि अगर किसी को हल्के लक्षण हैं तो घर पर रहकर ही इलाज करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रहने के लिए कुछ विशेष टिप्स बताए गए हैं, जिससे आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

 

होम आइसोलेशन में ऐसे रखें ख्याल :-

  • कोरोना मरीज अपने आप को एक अलग कमरे में शिफ्ट कर ले व डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी दवाएं समय पर ले।
  • कोरोना मरीज खाने-पीने का पूरा ख्याल रखें और खूब सारा तरल पदार्थ पीएं।
  • कोरोना मरीज ज्यादा से ज्यादा आराम करें, और जरूरी सामान कमरे में ही रख लें।
  • यदि किसी को सांस लेने में दिक्कत, छाती में तेज दर्द या मरीज बिस्तर से उठ ही ना पा रहा हो तो ऐसे गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
  • हाथों को साबुन से धोएं और सेनेटाइजर से साफ करें।
  • दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें।
  • सभी घर वाले मास्क पहन कर रखें।
  • स्टीम अथवा गर्म पानी के गरारे करते रहें।
  • गर्म सूप, जूस, नारियल पानी का सेवन करें।
  • उचित ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने हेतु आवश्यकता पडऩे पर पेट के बल लेट कर लंबी सांस लें।