Home खेल राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

83
0

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मामले मंत्रालय भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 19 नवंबर तक वर्ष 2019-20 हेतू राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए माईजीओवी पोर्टल पर दिए लिंक https://innovate.mygov.in/national-youth-award-2020/ पर नामांकन आमंत्रित किये गये हैं।

 

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रत्येक वर्ष उन युवा/युवतियों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को उनके द्वारा राष्ट्रीय विकास तथा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को मान्यता प्रदान करने के लिये दिया जाता है। इनकी गतिविधियों का क्षेत्र युवा विकास के कार्य जैसे-स्वास्थ्य, खोज एवं अनुसंधान, संस्कृति, मानव अधिकारों के बारे अवगत करना, कला व साहित्य, पर्यटन, पारम्परिक दवाईयां, एक्टिव सिटिजनशिप, सामुदायिक सेवा, खेल तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता व उत्तम अध्यान आदि गतिविधियां शामिल है।

 

खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिये 19 नवंबर, 2021 तक आवेदन मांगे गये हैं। इच्छुक युवा/युवतियां तथा स्वैच्छिक संस्थाएं इस पोर्टल पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हेतू ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं।