Home पुलिस Rewari: रेवाड़ी मे मादक पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,...

Rewari: रेवाड़ी मे मादक पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 5 ग्राम गाँजा बरामद

88
0
rewari

Rewari: एंटी नारकोटिक्स सेल रेवाड़ी ने गाँजा बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उतर प्रदेश के जिला कानपुर के गाँव मदुरी हाल आबाद गाँव साथलका भिवाडी निवासी रिषभ सिहँ उर्फ छोटु व उतर प्रदेश जिला कानपुर के गाव कोटरा हाल आबाद गाँव साथलका भिवाड़ी निवासी केशकर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो 5 ग्राम गाँजा बरामद किया।  

जांचकर्ता ने बताया दिनांक 19.05.2023 को सूचना मिली कि रेवाड़ी टी.पी. सकीम (Rewari) वाली सड़क पर ट्रामा सैन्टर की दीवार के साथ एक सफेद डिजायर कार खड़ी है जिसमें दो व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने के लिए आऐ हुऐ है।

जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रैडिंग पार्टी तैयार कर बताई हुए स्थान पर पहुच कर साथी कर्मचारी की सहायता से कार को रोककर कार चालक व दुसरी तरफ बेठे हुऐ व्यक्ति को काबु करके नाम पता पुछा तो डिजायर कार चालक ने अपना नाम रिषभ सिहँ उर्फ छोटु निवासी मदुरी थाना सजेती जिला कानपुर हाल आबाद गाँव साथलका भिवाडी राजस्थान बतलाया तथा कार चालक की साईड वाली सिट पर बैठे हुऐ व्यक्ति ने अपना नाम पता केशकर निवासी कोटरा थाना सजेती जिला कानपुर UP आबाद गाँव साथलका भिवाड़ी राजस्थान बतलाया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की डिजायर कार की तलाशी ली गई तो तलाशी में 1 किलो 5 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा बरामद हुआ। जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर Rewari में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।