Home स्वास्थ्य राष्ट्रिय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु सप्ताह का हुआ आयोजन

राष्ट्रिय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु सप्ताह का हुआ आयोजन

73
0

राष्ट्रिय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु सप्ताह का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रिय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर से 21 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवजात शिशु की स्क्रीनिंग एवं गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी वार्तालाप, डीईआइसी मैनेजर एवं डीईआईसी विभाग के प्रोफेशनल और आरबीएसके एएमओ द्वारा जिला रेवाडी में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागरिक हस्पताल, रेवाड़ी व कोसली में की गई। आरबीएसके प्रोग्राम के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के जन्म दोष, विकास में देरी, खून में कमी से ग्रसित सभी बच्चों का ईलाज डीईआईसी विभाग एवं इंपेनल्ड प्राइवेट होस्पिटल में नि:शुल्क कराया जाता है।

 

इसके अलावा ईडब्ल्यूएस केटेगरी के प्राइवेट स्कूलों के जन्म दोष से ग्रसित बच्चों का भी ईलाज निशुल्क कराया जा रहा है। प्रोग्राम के तहत 2017 से अभी तक 74 दिल की बीमारी, 4 न्यूरल टूब डिफेक्ट, 93 कटे हुये होठ एवं तालु, 104 क्लब फुट (टेढे एवं मुडे हुये पैर), 6 मोतियाबिंद एवं भेंगापन से ग्रसित बच्चों का ईलाज इंपेनल्ड प्राईवेट होस्प्टिल में कराया जा चुका है।

 

राष्ट्रिय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन द्वारा सरकारी स्कूल के दृष्टि दोष से ग्रसित 91 बच्चों को निशुल्क चश्में वितरित किये गये। इन बीमारियों से ग्रसित 0 से 18 वर्ष तक बच्चे के किसी भी ईलाज हेतु नागरिक अस्पताल, कमरा न 16 मो न 9817852702 पर संपर्क कर सकते है।