डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल(Meri Fasal Mera Baura Portal) पर फसल वैरिफिकेशन का कार्य 4 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि पोर्टल पर किसानों का डाटा अपलोड हो सके।
डीसी ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Baura Portal) पर करवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसका उद्देश्य किसानों को फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का सीधे लाभ देना है।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Baura Portal) पर पंजीकरण करने के लिए किसानों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अपना पंजीकरण करवा सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल (Meri Fasal Mera Baura Portal) पर पंजीकरण प्रक्रिया की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। उन्होंने बताया कि जो किसान पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों का रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाना चाहते हैं वे 15 फरवरी तक अपनी रबी की फसलों का ब्यौरा इसमें दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए परिवार पहचान पत्र (Family ID) होना अनिवार्य है।
जिला में फसल वैरिफिकेशन के लिए 101 टीम गठित :
डीसी ने बताया कि जिले में 4 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली फसल वैरिफिकेशन प्रक्रिया (Crop Verification Process) को निर्धारित समय पर सही तरीके से पूरा करवाने के लिए जिले में 101 टीम गठित की गई हैं जो मोबाइल एप (Mobile App) के माध्यम से वैरिफिकेशन का कार्य करेंगी। उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे इन टीम का वैरिफिकेशन के कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग करें और अपनी फसल का वास्तविक विवरण बताएं ताकि पोर्टल पर जिले का सही डाटा एकत्रित किया जा सके।