जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश मकान न0 7374 मौ0 रामगली रेवाड़ी ने शिकायत दी की 19 अक्टूबर 2021 को मैं अपनी मोटरसाइकिल लेकर पुरानी सब्जी मंडी नाई वाली चौक रेवाड़ी गया था। मैं अपनी मोटरसाइकिल को सब्जी मंडी की दीवार के पास खड़ी करके सब्जी लेने चला गया। कुछ देर बाद जब वापिस आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी।
पुलिस ने प्रवीण कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरु की थी। पुलिस ने सोमवार को मामले में आरोपी जिला इटावा उत्तर प्रदेश के अकबरपुर निवासी शिव नारायण को गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।