जांचकर्ता ने बताया कि 13 मई की रात को जिला परिवहन अधिकारी गजेंद्र सिंह टीम के साथ राजमार्ग पर धारूहेड़ा के निकट ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने पत्थरों से भरे एक डंपर को जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान डंपर ओवरलोड मिला। टीम ने डंपर को जब्त कर पुलिसकर्मी रणबीर को डंपर चालक के साथ सेक्टर-छह थाना में भेज दिया।
रास्ते में चालक ने डंपर की गति तेज कर दी और रणबीर को दुर्घटना कर जान से मारने की धमकी दी। रणबीर सिंह ने विरोध किया तो चालक ने हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी और मोबाइल छीन लिया। डंपर के पीछे स्कार्पियो गाड़ी में उसके अन्य साथी भी चल रहे थे। सूचना के बाद आरटीए टीम ने कापड़ीवास बार्डर पर नाकाबंदी करा दी। जाम लगने से चालक ने डंपर को रोककर सड़क पर ही छोड़ दिया और स्कार्पियो में आ रहे साथियों के साथ फरार हो गया।
पुलिस ने एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर डंपर चालक व उसके साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, वर्दी फाड़ने व मोबाइल छीनने का केस दर्ज कर किया था। पुलिस ने वीरवार को मामले में आरोपी यूपी के जिला फिरोजाबाद के गांव यंगरपुर पवरई निवासी सत्यदेव उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।