कोरोना के बाद से ही लोगो पर महंगाई की मार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अब लोगो के लिए खाना पकाना भी महंगा हो गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
तेल कंपनियों ने आज यानी 6 जुलाई से ही एलपीजी के रेटों में बढ़ोतरी की है। एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद हरियाणा में गैस सिलेंडर की कीमत 1050 रुपए हो गई है। इसके साथ ही अब भिवानी में इसके रेट पहले 1005 थे जो अब 1055 ,झज्जर में पहले 1004 थे जो अब बढ़कर 1054 रुपए हो गए हैं।
फिलहाल सबसे ज्यादा एलपीजी गैस सिलिंडर के रेट कुरुक्षेत्र में है पहले कीमत 1012.50 रुपए और अब बढ़कर 1062.50 रुपए हो गई है।
ये भी पढ़े : बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार https://rewariupdate.com/?p=21657