Home शिक्षा HBSE deled exam: HBSE ने नूंह हिंसा के चलते 2 अगस्त को...

HBSE deled exam: HBSE ने नूंह हिंसा के चलते 2 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को किया स्थगित

66
0
New examination center

HBSE deled exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध प्रदेशभर में 1 व 2 अगस्त, 2023 को संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक) की अंग्रेजी व हिन्दी तथा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, शेष दिनों की परीक्षाएं यथावत संचालित होगी।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जिला नूंह में धारा-144 के चलते व कर्फ़्यू लगने के कारण कल जिला नूंह व पलवल के परीक्षा केन्द्रों की 1 व 2 अगस्त, 2023 को संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक) तथा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

उन्होंने बताया कि अब वर्तमान हालात के चलते प्रदेशभर में 1 व 2 अगस्त, 2023 को संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक) की अंग्रेजी व हिन्दी तथा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों दिनों की स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तिथि बारे शीघ्र ही अवगत करवा दिया जाएगा। परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार के बदलाव बारे संबंधित परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक व अभिभावक गण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर विजिट करें।