Home रेवाड़ी खेतों से चार पानी की मोटर चोरी करने के मामले में चार...

खेतों से चार पानी की मोटर चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

107
0
rewari

जांच अधिकारी ने बताया कि सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कन्होरी ने 21 मई को दी अपनी शिकायत में बताया की मेरा कन्होरी से अहरी रोड़ पर खेत है जहां मेरी खेत में पानी देने के लिए मोनोब्लॉक मोटर रखी हुई थी तथा साथ मेरे पड़ोसी विकास तथा राजकुमार की भी मोटर रखी हुई थी। तीनों मोटर चोरी हो गई।

 

दिनेश कुमार पुत्र विजय सिहं निवासी रोझूवास ने भी शिकायत दी की मैंने गांव में मातादीन निवासी गढ़ी की जमीन पट्टे पर ले रखी है। जिस पर मैंने अपनी बिजली की मोटर पानी के लिए लगा रखी थी। जिसको दिनांक 16.05.22 को शाम 8 बजे बंद कर के गया था सुबह चलाने के लिए आया तो मुझे मोटर नहीं मिली।

 

पुलिस ने सतीश कुमार तथा विजय सिंह की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की थी। सोमवार को पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों गाजी-गोपालपुर निवासी सोनू, गुडियानी निवासी अमित तथा भूरियावास निवासी पवन व गोविंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोरी के अन्य मामले में झज्जर जेल में बंद थे। पुलिस ने आरोपियों को कल अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों तथा चोरी की गई मोटर के बारे में पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़े : सेक्टरो में खुले में पानी छोड़ने वाले हो जाएं सावधान,नही तो कटेंगे चालान https://rewariupdate.com/?p=22399