गर्मियों के मौसम में बिजली की खपत ज्यादा हो जाती है जिसके कारण बिजली का बिल भी अधिक आता है. बार-बार बिजली का कट लगने से भी लोग परेसान रहते है.बिजली निगम की मज़बूरी होती है कि लोड बढ़ने पर कट लगाना पड़ता है ऐसे में बिजली की बचत करके आम जनता इस तरीके से बिजली के बिलों में 30% तक की बचत कर सकते है.
बिजली निगम के एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि सर्विस और नॉन- सर्विस की स्थिति में उपकरणों में 30% तक बिजली खर्च का फर्क पड़ता है. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग बस ये देख लेते हैं कि उपकरण चालू हैं लेकिन उसकी सर्विस की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है.
इसलिए बिजली निगम ने गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले लोगों से यह खास अपील कर रहा है कि सभी अपने घरों में मौजूद बिजली उपकरणों की सर्विस अभी से करवा लें.यदि किसी उपकरण का बेयरिंग पुराना हों चुका है या फिर ग्रीस की कमी है तो उस सूरत में उपकरण चलने के लिए अधिक बिजली की खपत करेगा. इसके लिए उपकरण में बिजली करंट की अधिक एंपियर मात्रा खर्च होगी. इससे बिजली की लागत बढ़ेगी और मीटर में यूनिट का आंकड़ा बढ़ता चला जाएगा. यूनिट का आंकड़ा बढ़ेगा तो बिजली बिल भी ज्यादा आएगा. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अपने उपकरणों की सर्विस पहले ही करवा लें ताकि बिजली बिल के अधिक खर्च से बचा जा सके.