Home रेवाड़ी पिता ही बना अपने बेटे का हत्यारा, आरोपी पिता गिरफ्तार

पिता ही बना अपने बेटे का हत्यारा, आरोपी पिता गिरफ्तार

84
0
rewari

जांचकर्ता ने बताया कि गांव ढालियावास निवासी संतोष ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका लड़का तरुण उम्र 22 वर्ष जो नारनौल में प्राइवेट नौकरी करता था। 20/10/22 समय करीब 8 बजे रात मै अपने कमरे मे थी कि मै झगडे का शोर सुनकर कमरे से बाहर निकली तो मैने देखा मेरा लड़का लहूलुहान पड़ा था।

मेरा पति सतीश कुमार उसके पास चाकू लेकर खडा था जो मैने शोर मचाया तो मेरी भांजी नीतु व मेरा जेठ का लडका राधेश्याम मौका पर आ गये।तरुण को राधेश्याम व पडोसियो ने गाडी मे बैठा कर ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया था। बाद में उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया था और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने शुक्रवार को ही मामले में आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।